गया। जिले के ख़िजर सराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव के किले में भेड़ियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है हालांकि कुछ ग्रामीण इसे भेड़िया कह रहे हैं तो कुछ जब सियार कह रहे हैं हालांकि वन विभाग में भी असमंजस की स्थिति में है, वही वन विभाग के टीम ने इसे सियार बता रहे है।
मकसूदपुर के इस किले में कथित भेड़िया कहीं छिपे हुए हैं बताया जाता है कि तीन से चार कथित भेड़िया शाम होते ही बाहर निकलता है, हालांकि इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी एक्टिव है और उसके ठिकाने पर कई जगह पर पिंजड़े भी लगाए गए हैं और उसे पिंजरे में मांस लगाया गया ताकि मांस खाने के लिए जब भेड़िया आए तो वह पिंजरे में फस जाए।