रोहतास: (रंजन कुमार) खबर सासाराम से है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर के पास राधा स्वामी आश्रम के निकट पुरानी जीटी रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गहरी के जमुहार स्थित एनएमसीएच भेजा गया है। मृतक शशि कुमार की उम्र 20 वर्ष बताई जाती है। जो तकिया का निवासी थे। वही अजीत कुमार धनपुरवा का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। वहीं परिजनों का हाल बेहाल है।