SAMASTIPUR: बिहार में कोरोना संकट के बीच बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर में एक व्यवसायी को गोली मार दी। घटना पूसा थाना के दिघरा नोवाचक गांव का है। अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब व्यवसायी बीरेंद्र यादव बीती रात करीब 11.30 बजे अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आटा चक्की का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी बीरेंद्र यादव रात को खाना खाने के बाद अपने घर के दरवाजे पर ही सो रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली व्यवसायी के सिर में लगी है। गोली की आवाज सुनकर जब तक घर वाले बाहर आते तबतक अपराधी मौके से भाग चुके थे। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को समस्तीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। सृचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। फिलहाल गोली मारे जाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।