● बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों की ली गयी खबर
● पूरे दिन सायरन बजाते जायजा लेते रहे बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉकडाउन के पांचवें दिन रविवार को भी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। नगर के सदर बाजार, ब्लाक मोड़, व नया टोला मोड़ के पास सड़क का नजारा सुनी पड़ी रही। पुलिस की सख्ती का लॉकडाउन का असर दिखने लगा
सुबह 11:00 बजे तक तो आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें खुली रहने के कारण बाजारों में चहल-पहल देखने को मिला। नगर की हर चौक-चौराहे पर लोगों की भीड़ व बेवजह सड़क पर भी दिखे।
जैसे ही दुकानें बंद हुई। फिर सन्नाटा सा पसर गया। लॉक डाउन की शुरुआत से ही लगातार स्थानीय जगडीशपुर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह की सख्ती से नगर में काफी असर देखने को मिला। इससे पहले की तरह चोरी-छिपे दुकानें भी खुलना कम हो गई। पहले दिन से ही अधिकारियों की काफिला दिन-भर लॉकडाउन का माँनेटरिंग कर नियम का पालन नहीं करने वाले पर करवाई कर रहे हैं। साथ ही, आते-जाते लोगों की जमकर खबर ली जा रही है। इस तरह से पूरे दिन सायरन बजाते अधिकारियों का काफिला लॉक डाउन का जायजा लेते रहे।