MOTIHARI: मोतिहारी के छतौनी चौक स्थित एक हार्डवेयर व्यवसायी से बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना के बसंतपुर गांव निवासी हार्डवेयर व्यवसायी प्रकाश कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि छतौनी में उसका प्रतिष्ठान है। व्यवसायी के सेलफोन पर 11 जून से लेकर 13 जून तक नेट कॉलिंग कर रंगदारी की मांग की गई। इस संबंध में छतौनी थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। जिस सेलफोन से रंगदारी मांगी गई है उसके सिम धारक व सेल फोन उपभोक्ता का टावर लोकेशन हैदराबाद बता रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।