मोतिहारी: (गौतम पांडेय) बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं की वारदात तेजी से बढ़ रही है । ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिला से आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख के पति जितेंद्र चौधरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वही पिपरा खेम पंचायत की मुखिया पति जेपी अस्थाना को भी बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका हालत चिंताजनक है। घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है।
वही आपसी विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता के कयास लगाए जा रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जांच में जुट गई बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात किसी शादी समारोह से लौट रहे थे । जहां बेखौफ अपराधियों ने पिपरा खेम हाई स्कूल के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला कर दिया। हमले में पूर्व प्रमुख के पति जितेंद्र चौधरी की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।