मोतिहारी। एलएनडी कॉलेज के कर्मी अखिलेश कुमार के पुत्र आर्यन कुमार ने सैनिक स्कूल कपूरथला के प्रवेश परीक्षा में बाजी मार जिले का नाम रौशन किया है। आर्यन को सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में पहला रैंक आया है। माँ स्नेहलता सोनी ने बताया कि कोरोना काल मे घर से ही ऑनलाइन स्टडी और क्लास कर के आर्यन ने सैनिक स्कूल कपूरथला की परीक्षा दी और ये सफलता हासिल किया है।
दादी सीता देवी भी पोते के इस सफलता पर फुले नही समा रही है, उन्होंने कहा है पोता मेरा एकदिन आईपीएस बनेगा। आर्यन ने अपने सफलता का श्रेय माँ-पिता और गुरुजनों को दिया है, आर्यन ने बताया कि आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना है। इधर टॉपर आर्यन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार, मनोज पांडेय, प्रयाग सिंह, नितेश कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, कौशल कुमार, सुजीत कुमार, रिपुरंजन कुमार शामिल है।