दिनांक 3 फरवरी 2023 को पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही महिला थाना हलचल में आ गई एवं महिला थाना में लिखित शिकायत के आधार पर महिला का प्राथमिकी दर्ज करते हुए टनकुपा स्थित उसके गांव पहुंच बैठी एवं घटना में शामिल किए गए दोनों नामजद अभियुक्तों को प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों में से एक प्राथमिकी अभियुक्त पीड़िता का अपना चचेरा देवर और दूसरा देवर का एक मित्र ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया। जब उसका देवर उसके साथ बलात्कार कर रहा था तो उसके मित्र ने उस पूरे वारदात का वीडियो बनाया एवं उस वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया तथा पीड़िता को इतना डराया धमकाया कि वह इसकी शिकायत करने थाना भी नहीं जा सके लगातार उसके देवर और देवर के दोस्त पीड़िता को डरा धमकाकर थाना जाने से रोके हुए थे। किसी प्रकार गांव से निकलकर महिला थाना पहुंची और और प्राथमिकी दर्ज करवाई।
महिला थाना की यह कार्रवाई काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है पीड़िता के गांव वालों में अभियुक्त के गिरफ्तारी के उपरांत खुशी देखी गई है। साथ ही महिला थाना के कार्यों की प्रशंसा भी की गई। महिला थाना लगातार महिला सुरक्षा हेतु कार्य कर रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस कांड में वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए त्वरित गति से आरोप पत्र समर्पित किए जाएंगे ताकि त्वरित विचारण कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।