जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी) महागठबंधन राजद प्रत्याशी राम विशुन लोहिया ने नगर पंचायत, जगदीशपुर में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील किया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नगर के दुकानदार और आम लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील किया। प्रत्याशी लोहिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन के युवा सरकार बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आज डिग्री लेकर युवा दर-दर भटक रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बातों को सुनने के बजाय दबा रही है। उन्होंने नगर के दुकानदार लोगों से कहा कि महंगाई चरम पर है इस बार जाति धर्म से उठकर महागठबंधन को वोट करें। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, विनोद यादव, रवि यादव, अधिवक्ता बिंदा यादव व श्याम लाल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
महंगाई चरम पर, जाति धर्म से उठकर महागठबंधन को वोट करें: लोहिया
Previous Articleबिहार चुनाव में खूनी खेलः शिवहर में प्रत्याशी की हत्या, गया में पप्पू यादव की पार्टी के उम्मीदवार पर फायरिंग
Next Article क्षेत्र का दस वर्षों से रुका हुआ है विकास: भगवान