PATNA: मंगलवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार से साफ इंकार किया है. सोमवार की देर शाम जद यू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारो से बात चीत में नीतीश ने स्वीकार किया कि बीजेपी क आपस मे बातचीत चल रही है और कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा.
यह पूछे जाने पर कि मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार होगा तो नीतीश ने कहा कि ऐसा नही है लेकिन जल्द ही हो जायेगा. नीतीश ने कहा कि बीजेपी से बातचीत चल रही है और कही भी कोई वाधा नही है. उन्होनें पत्रकारो से कहा कि जब विस्तार होगा तब आप लोगो को सूचना दे दी जायेगी.
गौरतलब है कि मंगलवार को सचिवालय से कैबिनेट विस्तार की जानकारी मिली . साथ ही इसके लिये राजेन्द्र मंडपम में 11. 30 बजे कार्यक्रम की जानकारी भी मिली. लेकिन देर शाम मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर पर फिलहाल पूर्ण विराम लग गया है.