आरा: भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला, धरहरा मोहल्ले में शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो को दो गोली एवं दूसरे को एक गोली लगी है। दिनदहाड़े वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार एवं एसआइ प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट ग शए है। मृतकों में रघुटोला वार्ड नंबर 34 निवासी स्व.यमुना राय के 65 वर्षीय पुत्र जनार्दन राय एवं दूसरा रामबाबू यादव का 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव है। घटना सुबह 11 बजे की है। फायरिंग में घायल तारकेश्वर राय के पुत्र मनीष कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।मृतक के भाई कमलेश यादव ने रघुटोला निवासी करीब छह लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.