BIHAR: प्रदेश में पांच अगस्त से फिर अच्छी बारिश के आसार हैं. अभी बिहार से ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ खिसक गयी है. हालांकि दो दिन बाद से बिहार में एक बार फिर कम दबाव का केंद्र व चक्रवाती सिस्टम विकसित होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 44 फीसदी अधिक यानी 776 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से आधा डिग्री सेल्सियस अधिक 33.5, भागलपुर में साढ़े तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री व पूर्णिया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा.