पटना: बिहार कोरोना मरीजो के तादात बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर मिली ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के अलग अलग जिलो से 83 कोरोना के मरीज मिले है। सूबे में ताजा अपडेट के मुताबिक कुल कोरोना मरीजो की संख्या 2477 हो गई है।
बिहार अलग जिलो मे से स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को मरीजों का आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल 1, नवादा 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, कटिहार में 34, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
देखिए पूरी लिस्ट