पटना. बिहार सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कल एक बड़ा फैसला लिया गया. बिहार में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने का आदेश दे दिया गया है. कोरोना से निपटने को लेकर बिहार सरकार ने 26 सितंबर से 15 नवंबर तक राज्य में अनलॉक-7 को लागू किया है. वहीं आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी. इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा देते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्तमान में संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में और 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल एवं 01 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से बहाल करने का फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इन स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि देश में कोविड संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए रेलवे अब सामान्य परिचालन की ओर कदम बढ़ा रहा है, ऐसे में यात्रियों को भी कोविड गाइडलाइन का पालन आवश्यक है.
2. 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पटना से 01.10.2021 से तथा सासाराम से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
3. 03625/03626 गया- बख्तियारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से 01.10.2021 से तथा बखितयारपुर से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
4. 03621/03622 राजगीर-बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 01.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
5. 03623/03624 राजगीर-बख्तियारपुरर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
6. 03613/03614 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया और पटना से 01.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
7. 05527/05528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन जयनगर से 01.10.2021 से तथा पटना से 02.10.2021 से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.