पटना: डीजल और पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी पटना में साइकिल मार्च निकाला। पटना के बोरिंग रोड से कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने डाक बंगला तक साइकिल और बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले। बता दें कि आज देश भर में कांग्रेसी डीजल और पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं। चार दिन पहले यानी गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने भी साइकिल मार्च निकाला था। आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना, बाढ़, भारी वर्षा और बिजली गिरने की घटना से लोगो की मौत हो रही है। लेकिन बिहार की गूंगी-बहरी सरकार कुछ नही कर रही। उपर से पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर सरकार लोगो को और परेशान कर रही है।