मोतिहारी: (दिव्यांशु कुमार) मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा, के निर्देश पर जिले में अपराध मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने पकडीदयाल के एक चर्चित पूर्व मुखिया छेदी सिंह की हत्या करने की साजिश में शामिल तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया! गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुखिया की हत्या करने की सुपारी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को देखते हुए दिया गया था जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान ये भी बताया की राजेश सहनी ने उन्हें पूर्व मुखिया छेदी की हत्या करने के लिए दो लाख रूपये की सुपारी दी थी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने त्वरित कार्यवाई के लिए एक टीम बनाई जिसमे टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता को दिया साथ ही टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रोहित, एसआई मनीष कुमार,सिपाही मुन्ना कुमार,चिरंजीवी कुमार,नित्यानंद दुबे और पुलिस बल शामिल थे