KAIMUR : कैमूर जिले में प्रेमीयुगल की अनोखी शादी संपन्न हुई। थाने में हुई शादी में पुलिस वाले ही बाराती बने। हालांकि दोनों पक्ष के लोग भी शामिल हुए, लेकिन शादी में मुख्य भूमिका पुलिसवालों ने ही निभाई। मामला चांद थाने के बहेरी गोव का है। बताया जाता है कि अनिता और वीरेंद्र पांच माह से एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अनिता के घर वाले वीरेंद्र से शादी नहीं करना चाहते थे। अनिता के गांव के पास वीरेंद्र घूम रहा था कि अनिता के घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वीरेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। वीरेंद्र की पिटाई की बात सुनकर वीरेंद्र के पास अनिता आ गई और शादी करने की जिद करने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों प्रेमीयुगल के बालिग होने के कारण उनकी शादी करा दी गई। अब दोनों पक्ष के परिजन राजी हैं। पुलिस ने कोरोनाकाल में प्रेमी युगल की शादी कराकर अपना सामाजिक सरोकार पूरा किया। अब जबकि दोनों पति-पत्नि के रूप में अच्छे जीवन की कसमें खाकर सात फेरे ले चुके हैं तो उनके परिजनों की नाराजगी भी दूर हो गई है।