पताही: (आदित्य रंजन) पताही प्रखंड क्षेत्र के बेलाही राम पंचायत के वार्ड संख आई चम्पापुर गांव निवासी मिठू बैठक की पत्नी रूबी देवी अपने चार बच्चों का कपड़ा धोने के लिए घर से शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे गांव के बगल से होकर गुजरने वाली नाला पर पहुंची जहां कपड़ा धोने के क्रम में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में जाने के कारण मृत्यु हो गई है । जब रूबी देवी शनिवार के देर रात तक घर नहीं पहुंची तब परिवार के सदस्य उसको खोजने के लिए कई जगह घूमे पर रूबी का कोई पता नहीं लगा रविवार सुबह गांव की महिला सोच करने के लिए नाले के तरफ गई तब नाले में रूबी का मृत शरीर दे रहा था चेता शरीर को देख महिलाओं ने गांव के लोगों को खबर की गांव के लोग आए तो इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद को दिया चंद्रिका प्रसाद ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच सब को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय को भेज दिया। रूबी की खबर की मृत्यु की सूचना पर परिवार में चीख-पुकार का माहौल कायम हो गया है घटना के बाद में पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।