PATNA: पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन का विंटर शेड्यूल अक्तूबर की शुरुआत से लागू हो गया है. इसी के साथ पटना से फ्लाइटों की संख्या 50 से बढ़ कर 55 जोड़ी हो गयी है. पटना से नयी फ्लाइटें दिल्ली, मुंबई, शम्साबाद, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए होंगी.
फ्लाइटों में यह वृद्धि अभी 30 अक्तूबर तक के लिए है. इसके पीछेे दशहरे को लेकर हवाई यात्रियों की बढ़ी संख्या भी है. इसके बाद फिर से शेड्यूल निकाला जायेगा.
एयर इंडिया की बेंगलुरु की फ्लाइट बंद, विस्तारा की शुरू
बेंगलुरु के लिए अब एक साथ दो नयी फ्लाइटें शुरू हुई हैं. इनमें एक विस्तारा एयरलाइंस की और दूसरी गो एयर की है. वहीं, एयर इंडिया की बेंगलुरु की एक फ्लाइट रद्द भी कर दी गयी है.
इन नयी फ्लाइटों का परिचालन शुरू
फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
G8165/168 दिल्ली-पटना-दिल्ली
SG3723/3723 गुवाहाटी-पटना-अमृतसर
UK717/718 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
6E603/604 शम्साबाद-पटना-शम्साबाद
6E635/636 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
6E259/202 मुंबई-पटना-मुंबई