पटना : महंगाई के मुद्दे पर राजद का आंदोलन आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। पहले दिन राज्य भर के प्रखंड मुख्यालयों में आंदोलन के बाद आज यानी सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों में राजद समर्थक और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में घोड़ागाड़ी के साथ सड़क पर उतरे राजद समर्थक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव में आकर महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की। लालू ने महंगाई हटाने के लिए एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने बैलगाड़ी पर बैठकर और ठेलों के ऊपर बाइक रखकर अपनी नाराजगी जताई है। कहीं-कहीं लोग सिर पर खाली गैस सिलेंडर भी रखकर विरोध जता रहे हैं।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर किया विरोध
इससे पहले राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी और एजाज अहमद ने दावा किया है कि भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर रविवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजद समर्थकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। राजद नेताओं ने दावा किया कि उनका आज का आंदोलन भी पूरी तरह सफल होगा।मानसून सत्र के दौरान सदन में भी सरकार को घेरने की तैयारी
राजद प्रवक्ताओं ने प्रदर्शन को ऐतिहासिक होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में आम लोगों का समर्थन मिल रहा है। आंदोलन को लगातार आगे बढ़ाने की बात राजद नेता कह रहे हैं। राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने कहा कि यूरिया भी सही कीमत पर किसानों को नहीं मिल रहा है। महंगाई के विरोध में सड़क से सदन तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा।