अमृतेश कुमार
नालंदा : लॉक डॉन होने के बाद बाहर में फंसे प्रवासी मजदूर को सरकार के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाकर उनके अपने राज्य तक पहुंचाया जा रहा है, जहाँ से जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, इसी को लेकर आज नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश के बाद जिले के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न सेंटर का निरीक्षण किया गया, इसी को लेकर रहुई प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण एडिशनल एसडीएम मुकुल पंकज मणि, विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार के द्वारा किया गया
जहाँ सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, बताते चलें कि दो दिन पहले बिंद प्रखंड में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया, सूचना मिलने के बाद बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस पर पथराव कर दिया, और होमगार्ड के जवानों से राइफल भी छीन लिया, जिसे एक दिन बाद राइफल को बगल के झाड़ी से बरामद कर लिया गया, वहीं थाना प्रभारी बुरी तरह से जख्मी हो गया, इसी को लेकर डीएम ने सभी प्रखंड के पदाधिकारी से कहा की लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते रहे और रह रहे प्रवासी मजदूरों से फीडबैक ले, ताकि किसी भी प्रकार के प्रवासी मजदूरों को परेशानी ना हो इसी को लेकर आज जिले के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।