बोलें- हमारी कोशिश डेंगू के एक भी मरीज की नहीं जाए जान डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर निगम परिसर में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर गया शहर में डेंगू के खिलाफ प्रभावी कदम नगर निगम के द्वारा उठाए गए हैं. एक और जहां युद्धस्तर पर कोरोना की तरह डेंगू मच्छर से निजात के लिए अत्याधुनिक मशीनों से शहर के सभी वार्डों में फाॅगिंग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, डेंगू मरीजों के लिए भी बड़ी राहत की बात है, वैसे डेंगू मरीज जिनके रक्त के अभाव में प्लेटलेट नहीं बन पाते हैं और उनकी जान को खतरा हो जाता है. ऐसे मरीजों के लिए नगर निगम ने मानवीय तौर पर बड़ी पहल की है और ब्लड डोनेट कैंप लगाया, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, निगमकर्मी, कई पत्रकार समेत 55 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया और यह ब्लड डोनेट करने का मकसद डेंगू रोग से ग्रसित मरीजों को इसका लाभ दिया जाना है.नगर निगम परिसर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में पूर्व डिप्टी मेयर समेत कई पार्षदों ने रक्तदान किया इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इन दिनों शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. मरीजों में प्लेटलेट की कमी हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है, ताकि मरीज को खून की कमी ना हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में नगर निगम के द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था, उसी तरह डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया है, जहां जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठकर सभी समुदाय के लोगों ने रक्तदान किया है. वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. कई मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा है, जिसके बाद हमलोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया डेंगू के विरुद्ध व्यापक फॉगिंग अभियान चलाया जाए, साथ ही रक्तदान शिविर लगाया जाए, क्योंकि खून में प्लेटलेट की कमी आने से मरीजों को काफी परेशानी होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है, जहां सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि एक भी डेंगू के मरीज की जान प्लेटलेट्स नहीं बनने से नहीं जाए, इसके लिए ब्लड डोनेट किया गया है. शहरवासियों की सेवा के लिए नगर निगम हमेशा तत्पर है. इन लोगों ने किया रक्तदान पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, पार्षद ईरम कहकशाँ, अनुपमा कुमारी, पार्षद विनोद यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रतिनिधि मुन्ना कुमार, पार्षद प्रतिनिधि साकेत सिंह, जितेंद्र वर्मा, पंकज सिंह, सहित कई पत्रकारों, सुनील बम्बईया, मो. मोज़म्मिल, अशोक कुमार सहित पत्रकारों, निगमकर्मियों व आम नागरिकों ने भी रक्तदान किया। मौके पर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, ओम यादव, मो. हसनैन अली, संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा, अमनाधीश अमन, अंजनी गौतम, अमृत कुमार, सचिन कुमार, सुदीप गुप्ता, मनीष गुप्ता, जॉन्टी कुमार, आकाश चंद्रवंशी, अमित श्रीवास्तव, अमन शर्मा, अभिषेक सिन्हा, दीपू भदानी नेसार कुरैशी आदि मौजूद थे।