मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में शनिवार को ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाओं में दो एक ही परिवार की थी। घटना ढोली बिगहा में घटी। तीनों महिलाएं मानवरहित क्रॉसिंग पर पटरियों को पार कर रहीं थी। तभी तेज रफ्तार से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर तीनों महिलाओं की मौत हो गई। शव के कई टुकड़े हो गए और पटरी पर बिखर गए। ट्रेन के इंजन में शव का टुकड़ा और कपड़ा फंस जाने के कारण कुछ देर के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रोकनी पड़ी।
मृतक महिलाएं (सहाना खातून, संजिदा खातून और सबाना खातून) मिसरौलिया की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर महिलाओं के परिजन आए और शव को बोरे में भरकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सकरा थाने की पुलिस और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार से बात की।