मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) शुक्रवार की देर रात जब एक ट्रक अहमदाबाद से रक्सौल जा रही थी उसी क्रम में ट्रक चालक रास्ता भटक गया और कुछ दूर आगे जाने के बाद किसी से रास्ता पूछने के बाद सही रास्ते पर आया तो छपवा से सेवराहा रोड की एसआर पेट्रोल पंप के समीप की है जहाँ एक सूमो पर सवार कुछ अपराधी ट्रक के आगे गाड़ी रोक ट्रक चालक को फर्जी पुलिस बन एवं जाँच के नाम पर रोक गाड़ी से उतार दिया फिर नशीली पदार्थ से उनको बेहोश कर दिया फिर उनको घटनास्थल से कुछ दूरी पर लाके आम के बगीचे में फेंक दिया और ट्रक लेके फरार हो गए
घटना की सूचना जब सुबह ग्रामीणों ने हरसिद्धि पुलिस को दी तब थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए ड्राईवर एवं खलासी को अरेराज रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर ईलाज के क्रम में एक पूरी तरह बेसुध पड़ा रहा दूसरे को कभी कभी थोड़ी होश आई तो बताया की ट्रक लूट लिया लेकिन मामला पूरी तरह समझ नही आया दो दिन बाद जब ड्राईवर को होश आया तो हरसिद्धि थाने एवं सुगौली थाने द्वारा एक साथ लेकर रास्ता पहचान कराया गया लेकिन ड्राईवर ने कभी हरसिद्धि के आगे बताया की कोई पुल था और मुझे उतनी अच्छी तरह से याद नही है हरसिद्धि से आगे पुल पर बताया तो कभी छपवा से 3 किलोमीटर पहले ईस मामले को लेकर दोनों थानेदारो में हुआ सिमा विवाद को लेकर विचार विमर्श हुआ आखिर घटना स्थल है कहा की फिर जब इनकी विवाद खत्म नही हुई तो वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हरसिद्धि में दर्ज हुई एफआईआर।
क्योंकि बात अगर ड्राईवर की करे तो उसे दोनो थानाक्षेत्रों में पुल के पास आते ही दोंनो जगह एक जैसे ही दिख रहे थे अब तो घटना स्थल की सही जानकारी अनुसंधान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी फिर ट्रक के ड्राईवर द्वारा फिर बताने पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने हरसिद्धि थाना में ही रविवार की देर रात दर्ज कर दी प्राथमिकी। काण्ड संख्या 542/20 दर्ज हुई जिसमें मुख्य धारा के तहत 395,397,328 को अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया
तब थानाध्यक्ष ने बताया की ईस मामले को लेकर अब अनुसंधान वरीय अधिकारि द्वारा की जाएगी हम जल्द ही घटना की उद्भेदन कर लेंगे।