अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर :- कल्याणपुर प्रखंड मनरेगा भवन में विधानसभा उपाध्यक्ष के उपस्थिति में जिलाधिकारी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ की बाढ़ की समीक्षात्मक बैठक।गुरुवार के दोपहर से शुरू हुई बाढ़ की समीक्षात्मक बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों से बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा की।श्री हजारी बागमती बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बागमती बांध से जलस्तर को देखते हुए जीरो माइल आदि का जायजा लिया उन्होंने संबोधन में कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगो को बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव सरकार कटिबद्ध है
जहां पॉलीथिन नाव परिचालन मेडिकल टीम महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था आवश्यकता के अनुसार चापाकल कल्याणपुर थाने के सामने जो पुल से चौर का पानी निकलता है वो अवरुध्द है उसे जिलाधिकारी ने अभिलंब खोलवाने का निर्देश दिया है सभी व्यवस्था को लेकर अधिकारि द्वारा प्रखंड के पदाधिकारियो को सख्त निर्देश दिया गया है कहीं कोई प्रकार की शिकवा शिकायत नहीं होगी
हरपुरवा पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी,पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह,पंचायत समिति सदस्य अनुराधा कुमारी ने अत्यधिक वर्षा बागमती के जल स्तर में वृद्धि कोले हुई किसानों की फसल छती के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराते हुए किसान हित में फसल की छतिपूर्ति के भरपाई संबंध में मांग जताई वहीं दूसरी ओर उपस्थित बागमती बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बरहेता पंचायत के मुखिया जन्मन जय ठाकुर,लदौरा पंचायत की मुखिया अनामिका देवी, मालीनगर पंचायत के प्रखंड मुखिया संघ के संयोजक विजय कुमार इत्यादि ने अपनी-अपनी समस्या से अबगत कराया।