जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी) भोजपुर के जगदीशपुर में केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों संसद से पास कराए गए कृषि विधेयक के खिलाफ किसान संगठन व विपक्षी दल सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। आरा-मोहनिया एनएच थर्टी पथ नया टोला मोड़ पर किसान संगठन, रालोसपा, जनतांत्रिक विकास पार्टी व जाप से जुड़े नेता-कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिल वापस लेने की मांग किया। इस दौरान जगदीशपुर थाना सहित भारी संख्या में पुलिस-फोर्स मौजूद रही। समाजसेवी सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताया। रालोसपा युवा जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा व जाप यूवा नेता नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिल को सरकार वापस ले।
इसके अलावा कई विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे और कृषि विधेयकों का विरोध किया। सड़क जाम होने से अफरातफरी मची रही। आरा की ओर जाने वाली एवं मोहनिया से आने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।