सारण जिला के नयागांव थाना अंतर्गत हसनपुर बाजार पर हथियारबंद अपराधियों एक गल्ला व्यवसायी से लूट के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक नयिगांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद जयसवाल का 35 वर्षीय पुत्र सरोज प्रसाद जयसवाल बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोज जयसवाल बीती रात्रि अपनी दुकान बढ़ाने के दौरान गल्ले से रुपए मिला रहा था. तभी एक बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और एक अपराधी पिस्टल के बल पर उनका गल्ला लूटने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उनके द्वारा विरोध किए जाने के बाद उस अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर वहां अफरा तफरी मच गई, क्योंकि उक्त गला दुकान घर के नीचे ही चलाया जाता था. जिसके बाद अपराधी भाग निकले. वहीं परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा उनहें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया जा रहा है. हत्या के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. वही सूचना मिलते ही सारण जदयु नेता चन्दन लाल मेहता पीड़िता के पास पहुचे एवं जिला अध्यक्ष विरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठ्ठीलाल प्रसाद पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
घर पर शव आते ही घर मे कोहराम मच गया।