खगड़ियाः जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के सोने के जेवरात की हुए लूट मामले में आज खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलीहै। जिले के टॉउन थाना पुलिस ने लूट कांड में शामिल दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी हुई 81 ग्राम प्योर सोना, 12 हजार कैश, बाइक और 5 सेट मोबाइल बरामद किया है। हालांकि इस लूटकांड में शामिल 5 बदमाश अभी भी फरार हैं।
एसपी अमितेश कुमार की माने तो बेगूसराय, सहरसा और खगड़िया के कई जगहों पर छापेमरी के बाद स्वर्ण आभूषण लूट कांड में सफलता मिली है। गिरफ्तार बदमाशों में 5 स्वर्ण आभूषण लूटने में शामिल था, जबकि अन्य बदमाश सोना की खरीद.बिक्री में शामिल था। घटना का मुख्य सरगना राजेश कुमार है, जिसे भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले महीने 18 दिसंबर को टॉउन थाना इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी सह सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी राजेश नारायण गुप्ता से बदमाशों ने 300 ग्राम सोना का जेवरात और 60 हजार कैश लूट लिया था। इसी मामले में पुलिस ने आज 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।