सड़क जाम की सूचना मिलते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दल बल के साथ प्रवासियों के बीच पहुंचे.जहां समझाने बुझाने के बाद सभी प्रवासी सेंटर के अंदर चले गए.इसके बाद सेंटर में रहने वाले लोगों ने अधिकारियों से समय पर नाश्ता एंव खाना नहीं मिलने का शिकायत किया गया .जहां केंद्र में रहने वाले अंदर के लोग बताते है कि पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी.जिसमें कई लोगों को चोटे आई हैं. शरीर पर जख्म का निशान बन गया है. पुलिस द्वारा प्रवासियों पर लाठी बरसाने से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों में भय बना हुआ है.प्रवासी बताते हैं कि अधिकारी से शिकायत करने पर बदले में मार खानी पड़ रही है. नाम नही रखे जाने के शर्त पर एक प्रवासी ने बताया कि समय पर खाना नहीं मिलता है. इस बात का शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मारना शुरू कर दिया .और धड़ाधड़ लाठियां चलनी लगी जिसमें में कईं लोग जख्मी हो गए.
रिपोर्ट : तारकेश्वर प्रसाद
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के मलौर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले प्रवासियों ने सोमवार को समय पर नाश्ता नहीं मिलने पर जम कर हंगामा खड़ा कर दिया.इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों ने करीब एक घण्टा तक सड़क जाम कर विरोध जताया. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय मलौर क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोमवार को सुबह के दस बजे तक चाय या नाश्ता नही मिला. जिसको लेकर प्रवासियों ने क्वॉरेंटाइन प्रबंधक को जानकारी दी. इसके बाउजूद भी कुछ नही किया गया.जिसके बाद सेंटर में रहने वाले सभी प्रवासी ने आरा सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर समय पर खाना एंव मेनू के अनुसार नाश्ता व खाना परोसने की मांग करने लगे.