रोहतास: (रवि प्रकाश) कोविड 19 को लेकर लोगों से जनसंपर्क करने सांसद महाबली सिंह बिक्रमगंज के धनगाई गांव पहुंचे।उन्होंने कोरोना काल के बाद लोगों से जनसंपर्क करते हुए उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही साथ लोगों को बताया कि अभी हमारे देश से कोरोना जैसा वायरस खत्म नही हुई है। यह पहले की अपेक्षा और भी अपना तेजी से पूरे देश में पांव पसार रहा है। इस हम लोगों अपने सपरिवार सहित अपनी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नही करनी चाहिए। जिससे बचाव का प्रथम हमारी प्राथमिकता ” दो गज दूरी माक्स पहनना है जरूरी ” उपाय है। यदि हम इसका पालन करने से चूकते है तो हम कभी भी कंही भी इस वायरस का शिकार हो सकते है। इसलिए घर से कभी भी बाहर निकलने वक्त सरकार द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देश का सदैव पालन करें। इस अवसर पर समाजसेवी रिंकू कुशवाहा ने सासंद महाबली सिंह को गांव में आगमन को लेकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया। वही जनसंपर्क के दौरान सांसद ने गांव के सामुदायिक भवन पहुंच कर समाजसेवी व भूमिदाता स्व० सुमंत सिंह शिक्षक को मालार्पण कर किया उन्हें याद किया। इस मौके पर अर्जमा कुमार सिंह ,नरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार , लाल टेश्वर सिंह , मुद्रिका कुमार, महेंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह ,रंजन कुमार, भोला पासवान, दरोगा सिंह ,अनिरुद्ध सिंह ,अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।