जिसके आलोक में नगर निगम क्षेत्र में 18 अगस्त तक एक लाख 34 हजार 864 लाभुकों को फर्स्ट डोज का टीका लगाया जा चुका है। जबकि 33 हजार 672 लाभुकों को सेकेंड डोज भी दे दिया गया है। डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहरी निकाय के क्षेत्रों में समस्तीपुर नगर निगम में बेहतर प्रदर्शन किया है। संपूर्ण टीकाकरण के तहत दोनों डोज देने में रोसड़ा नगर परिषद ने 26 प्रतिशत व दलसिंसहराय नगर परिषद ने 24 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है। संपूर्ण टीकाकरण में सबसे कम मुसरीघरारी नगर पंचायत में मात्र दस प्रतिशत लाभुकों को ही दोनों डोज दिया गया है।रोसड़ा दूसरे व दलसिंहसराय है तीसरे स्थान: टीकाकरण अभियान के तहत जिले के निकाय क्षेत्रों में रोसड़ा नगर परिषद में जनसंख्या के आधार पर 18 अगस्त तक 46 हजार 948 को प्रथम एवं 9111 को सेकेंड डोज का टीका दिया गया है। इसी प्रकार दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र में 41 हजार 963 लाभुकों को प्रथम एवं 8852 को दोनों डोज दिया गयाहै। वहीं पटोरी नगर परिषद क्षेत्र में 20 हजार 751 को प्रथम डोज एवं 4572 को सेकेंड डोज तथा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में 18 हजार 395 को प्रथम डोज एवं 3936 को सेकेंड डोज का टीका लगाया जा चुका है। संपूर्ण टीकाकरण में पटोरी ने 14 प्रतिशत व ताजपुर ने 12 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।नगर पंचायत में सिंघिया है सबसे आगे : नगर पंचायत क्षेत्र के तहत टीकाकरण अभियान में सिंघिया नगर पंचायत सबसे आगे है। संपूर्ण टीकाकरण में 18 प्रशित लक्ष्य प्राप्त किया है। जिसमें 20 हजार 957 को पहला डोज एवं 4418 को सेकेंड डोज का टीका दिया गया है। इसी प्रकार सरायरंजन नगर पंचायत में 16 हजार 784 को पहला डोज एवं 3399 को सेकेंड डोज तथा मुसरीघरारी नगर पंचायत क्षेत्र में 18 हजार 48 को पहला डोज एवं 2485 को सेकेंड डोज का टीका लगाया गया है। संपूर्ण टीकाकरण में सरायरंजन में 12 प्रतिशत एवं मुसरीघरारी में दस प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले में शहरी निकाय क्षेत्रों में कोरोना टीका का सेंकेंड डोज देने के मामले में समस्तीपुर नगर निगम सबसे आगे है। डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर निकाय क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेप कैंप लगाये गये थे। इसमें जिले के निकाय क्षेत्रों में समस्तीपुर नगर निगम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के बल पर समस्तीपुर नगर निगम राज्य में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। समस्तीपुर नगर निगम में 34 प्रतिशत लाभुकों का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है। संपूर्ण टीकाकरण में दोनों डोज लेने वाले लाभुकों को शामिल किया गया है। समस्तीपुर नगर निगम में एक लाख 70 हजार जनसंख्या के आधार पर राज्य ने एक लाख 1586 लाभुकों के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।