मोतिहारी (दिव्यांशु कुमार) जिले में जब से एसपी नवीन चन्द्र झा ने अपनी कमान संभाली है तब से लगातार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है अपराधी कितनी भी चालबाजी करते है लेकिन एसपी की नज़रों से बच पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है जनवरी 2020 में नवीन चन्द्र झा ने जिले की कमान संभाली तब से 8 महीनों में 115 से ज्यादा अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया है जो अपराधी जिले में अपना बर्चस्व दिखाना चाहते थे उन ईनामी बदमाशों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा है एसपी नवीन चन्द्र झा ने तभी से जिले में शान्ति बनी हुई थी तभी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से एक नया मामला निकल कर सामने आया कुछ लोग मिलकर एक युवक का अपहरण कर लेते है और फिरौती की रकम अपहरण किए हुए युवक से ही फोन कर मंगाई जाने की बात सामने आई तब परिजनों ने थाने में आवेदन देकर बताया और न्याय की गुहार लगाई फिर पुलिस बहुत से बिन्दुओ पर जाँच करने लगी जानकारी मिली कि बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास रहने वाले 20 वर्षीय युवक राधेश्याम कुमार को पैसों के लिए अपहरण किया गया उसके बाद युवक के पिता बिक्रमा ठाकुर के सूचना पर पुलिस एक्सन में आई फिर एसपी नवीन चन्द्र झा ने एक टीम गठित किया जिसमें डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता,इंस्पेक्टर राकेश कुमार, प्रमोद कुमार,रोहित कुमार,और एसआईटी टीम से मनीष कुमार,मुन्ना कुमार,चिरंजीवी कुमार और चिरैया थाना भी था शामिल उसके बाद मोबाइल टॉवर लोकेशन के द्वारा रात भर छापेमारी हुई और फिर चिरैया थाना क्षेत्र से ही अपहरण हुए युवक को पुलिस ने आजाद कराया और ईस घिनौनी साजिस में शामिल एक महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया की जिले में ऐसे कोई भी आपराधिक गतिविधि करने वाले चाहे कितनी भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की नजरों से बच नही पाएँगे