जगदीशपुर (भोजपुर)। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह किला द्वार के निकट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। किसान नेता सह पूर्व मुखिया बिरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर किसान नेता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है। कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए इस बिल को लाया गया है, जबकि देश के किसान स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदारी की मांग कर रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार किसानों की हितैषी होने का नाटक कर रही है तो दूसरी तरफ किसानों को खत्म करने का कानून देश में लागू कर रही है। इस कानून से किसानों के साथ-साथ देश के आम आदमी पर भी बोझ बढ़ेगा। इसके पहले किसान नेताओं ने नगर में जुलूस निकाला व भ्रमण करते हुए वीर कुंवर सिंह किला द्वार के पास पहुंचा।
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी