आरा: (विकाश सिंह) आरा में अपराधियों के बंदूक की धमक ने जहां आम जनता के दिल में डर का माहौल बना दिया है।वही उनके अपराध से पुलिस के भी निंद उड़ गए है।सोमवार को फिर से ऐसा ही मामला जिले के संदेश थाना के बडीहा गांव में भी देखने को मिला है।जहां अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक 45 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या किस वजह से हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।मृतक का नाम रामनाथ सिंह बताया जा रहा है जो अपने घर के बाहर दालान में सोए थे।तभी अज्ञात हथियारबंद अपराधी पहुंचे और उनके पेट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।पेशे से किसान रामनाथ सिंह की हत्या की जानकारी उनके परिजनों को सोमवार की सुबह घर से बाहर निकलने के बाद हुई।परिजनों ने तत्काल संदेश थाने के पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक रविवार की रात गांव में उनके घर के पास ही एक बारात आई थी जिसमें शामिल होने के बाद किसान रामनाथ सिंह अपने घर के बाहर दालान में सो गए थे।सोमवार की सुबह जब वो उन्हें जगाने पहुंचे तो उन्हें मरा हुआ पाया।जबकि संदेश थाना में तैनात पुलिसकर्मी की माने तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है।जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।जिसके बाद पुलिस टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाई है। हत्या की इस वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है।वही घटना के संबंध में संदेश थाना प्रभारी ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है।मृतक के परिवार वाले किसी से भी दुश्मनी नहीं होने की बात बता रहे हैं.फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।