KATIHAR: जिले के नगर थाना क्षेत्र के विनोद पुर मोहल्ला की चर्चित नर्सिंग होम में एक महिला डॉक्टर पर प्रसव के दौरान मरीज की किडनी निकालने लेने की सनसनीखेज मामला सामने आया है. इधर, पीड़िता के परिजनों के शिकायत के बाद कटिहार स्वास्थ्य महकमा हड़कंप मच गया. और पूरे मामले पर जांच का आदेश दिया.
दरअसल, पीड़िता के पति अरूप ने कहा कि प्रसव से पहले उनकी पत्नी लता की दोनों किडनी सलामत था लेकिन प्रसव के कई महीने बाद जब पेट दर्द की शिकायत हुआ तो डॉक्टर के ही कहने पर उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया और उस रिपोर्ट में उनके एक किडनी नहीं होने की बात कहा जा रहा है,इसलिए उन लोगों का शक है कि प्रसव के दौरान ही उनका किडनी निकाल लिया गया है हालांकि गायनेकोलॉजिस्ट नीलम मनीष इसे कोरी बकवास बताते हुए उन्हें बेवजह बदनाम करने की बात कह रहे हैं, उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि पीड़िता की किडनी जन्म जात ही विकसित नहीं हुआ है और प्रसव के दौरान किए गए सीजर से इसका कोई मतलब नहीं है, मेडिकल साइंस इसे प्रमाणित कर सकता है,यह परिवार उनसे रुपया एठने के लिए इस तरह से बदनाम कर रहा है, आगे वह इस परिवार पर मानहानि की बात कह रहे हैं फिलहाल आरोपों के बाद स्वास्थ्य महकमा ने इस पर जांच के आदेश दे दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि पूरे मामले पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है