वीरपुर, सुपौल | वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय के +2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में यथासंभव काउंसिल द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल (SSB) के सेनानायक कमांडेंट (वीरपुर) श्री गौरव कुमार सिंह एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मशहूर ग़ज़ल गायक धीरजकांत एवं उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल एवं होली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
होली मिलन समारोह में विशिष्ट अतिथि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने कहा, “हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज इस पावन अवसर पर आप सभी के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छातापुर का बेटा होने के नाते इस क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है और मैं अपने निजी फंड से समाज की सेवा करता रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा।”
यथासंभव काउंसिल, एक गैर-सरकारी संगठन, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, पलायन, जल-जीवन-जंगल एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है, ने इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान यथासंभव काउंसिल के सुपौल जिला संयोजक श्री राजन चमन ने सभी अतिथियों को शॉल, बुके, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि एसएसबी 52वीं बटालियन के कमांडेंट श्री गौरव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव मिश्रा सहित समाज के विभिन्न गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से रुपेश कुमार, विकास कुमार, विनय मंडल, बबिता कुमारी, मोनू मिश्रा, शुभम वर्मा, हरी मिश्रा, दीपक दिलवर, आदित्य कुमार, आजाद यादव, धीरज रंजन, स्नेहा गुप्ता, सुनील कुमार, उमेश झा, संजय माझी, साधना श्री, मोनू कुमार, त्रिपुरारी झा, कोमल देवी, वर्षा पांडे, नवनित सिंह, रितिक एवं अन्य उपस्थित रहे।
यथासंभव काउंसिल की यह पहल समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।