BIHAR: सूबें में हो रही हत्याओ के बहाने महागठबंधन के घटक दलो के बीच भी सियासत शुरू हो गयी है. गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को तेजस्वी यादव का गोपाल गंज दौरा भले रद्द हो गया हो लेकिन उनका अभियान जारी है.यही वजह है कि श्री यादव शनिवार को नौबतपुर पंचायत कर्मी भोलापासवान के परिजनों से मिले जिनकी हत्या बुधबार को कर दी गई थी. वहीं आज नेता विरोधी दल ने मोकामा के रामनगर जाकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की . गौरतलब है कि दो दलित युवाओं की हत्या 20 दिन पहले साउंड बाक्स चोरी होने के बाद बढे हुए विवाद के कारण हुआ था.