पटना। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टी जुटी हुई हैं। वहीं बीते बुधवार को कथित तौर पर सीएम ममता बनर्जी पर हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने भाजपा पर किसी भी तरह से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है।
भाजपा और आरएसएस इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी ने बंगाल में जाकर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी और चुनाव में अपने उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद टीएमसी का समर्थन करेगी। पार्टी शुरुआत से ही यहां टीएमसी के साथ चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए थी। लेकिन इस पर बात नहीं बन सकी। बंगाल में ममता को बिना शर्त समर्थन दिए जाने के बारे में पार्टी की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई थी। इस बारे में तेजस्वी ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है। देश एक अहम चौराहे पर खड़ा है.