PATNA: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश के नाम खुला खत लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से गुहार लगाई है कि राजद के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा की जरूरत है।
तेज प्रताप ने पत्र में सुरक्षा के साथ ही हाल के दिनों राजद कार्यकर्ताओ की हत्या में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है। तेज प्रताप ने बताया कि वे और उनके भाई तेजस्वी यादव जल्द ही पूरे मामले पर एक बार फिर से जनता के बीच जाने का काम करेंगे। और अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए इंसाफ मांगेंगे।