Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गये. तेजस्वी सोमवार को अपना 31वां जन्मदिन सादगी के साथ मना रहे हैं.
इसबीच उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के इस युवा राजनेता को जन्मदिन पर उनकी पार्टी, गठबंधन के नेता से लेकर परिवार तक के लोग तक बधाई दे रहे हैं.
रविवार की रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में बर्थ डे केक काटा. उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर उनको बधाई दी है.
उन्होंने लिखा है बिहार के भावी मुख्यमंत्री @yadavtejashwi को जन्मदिन की शुभकामना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी उन्हें युवा नेता कह कर बधाई दी है. बधाई देनेवालों में उनके बड़े भाई तेज प्रताप सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता शामिल हैं.