गया(आशीष गुप्ता) । जिलां के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के चहरा पहरा गांव में एक 7 फीट के अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग की अधिकारियों को दी। लेकिन कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारीयों मौके पर नहीं पहुंची। तो अंत में ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने खुद हिम्मत दिखाते हुये विशाल अजगर सांप को कड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ा और उसके बाद जंगल में लेजाकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस दौरान विशाल अजगर सांप को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने विशाल अजगर सांप का विडियो मोबाइल के कैमरें में कैद किया। इधर घंटा कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों को घटनास्थल तो नहीं पहुंचने से ग्रामीण में काफी आक्रोश दिखाई दिया।