गया(आशीष गुप्ता)। विष्णुपद और बोधगया को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा के बाद गया वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है, इसको लेकर बीजेपी और विभिन्न संगठनों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया, इसको लेकर गया के राय काशीनाथ मोड़ के समीप एक होटल सभागार में विभिन्न संगठनों के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई इस बैठक के दौरान विष्णुपद और बोधगया को कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा के बाद सभी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया, इस बैठक में सेंटर चेंबर ऑफ कॉमर्स, धार्मिक संगठन व विभिन्न संगठन के लोग भी शामिल हुए।
मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि लंबे समय से गयवासियो की मांग थी कि विष्णुपद और बोधगया को कॉरिडोर बनाए जाए, जिसको लेकर इस वित्तीय बजट में वित्त मंत्री के द्वारा पूरा किया गया है उन्होंने कहा कि गया और बोधगया में देसी विदेशी पर्यटक और तीर्थ यात्री पिंडदान करने के लिए आते हैं इसको लेकर काफी जरूरी थी,साथ ही कई और घोषणाएं भी की गई है जिनका स्वागत गयवासियो के द्वारा किया गया है। मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि काशी विश्वनाथ के तर्ज पर गया जी में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर बोधगया कॉरिडोर का निर्माण की घोषणा की गई है साथ ही राजगीर कोलकाता औद्योगिक गलियारा से गया में औद्योगिक विकास की घोषणा की गई है साथ ही बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा हाईवे का भी निर्माण की घोषणा की गई है साथ ही बिहार में कुल 60000 करोड़ की घोषणा विकास के लिए किया गया है जिसको लेकर आज गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को आभार जनसभा के तहत आभार व्यक्त किया गया।