PATNA: लोजपा और जदयू के बीच चल रहा सियासी दांव पेच अब गहराता जा जा रहा है। शुक्रवार की शाम अचानक लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के पटना पहुंच जाने से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। पटना पहुंचने के साथ ही चिराग ने शनिवार को झंडोत्तोलन के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुला ली है। उन्होंने इसकी सूचना खुद राज्यकारिणी के वरीय साथियों को दी।
साथ ही बैठक की सूचना मीडिया को नहीं देने की हिदायत भी दी। इस तरह पहली बार बिना सूचना के पटना आने और अचानक बैठक बुलाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है चिराग चुनाव को लेकर शनिवार को कुछ अहम फैसला ले सकते हैं। इसके पहले भी वह जरूरत पड़ने पर सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। बताया जाता है कि शनिवार को पटना में लोजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान को झंडोत्तोलन करना था, मगर बताया गया कि अब यह कार्य चिराग करेंगे। इसके पहले पटना हवाई अड्डे पर प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लालन सिंह हमारे अभिभावक हैं। हम उनके बारे में कुछ नही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से जो मैं मांग करता हूं या सुझाव देता हूं उसको आलोचना मानना सरकार की भूल है। फिर भी अगर कोई सुझाव को आलोचना मानकर उसपर कार्रवाई नहीं करे तो मैं क्या कर सकता हूं।