नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का खराब प्रदर्शन जारी है. चेन्नई सुपरकिंग्स को बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 170 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में चेन्नई ने 37 रनों से मैच गंवा दिया. धोनी की टीम की कमजोर बल्लेबाजी एक बार फिर उन्हें ले डूबी और उसे सीजन में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. 20 ओवर में बैंगलोर ने 169 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन ही बना सकी. चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. वॉटसन 14, डुप्लेसी 8 रन बनाकर आउट हुए. रायडू ने 42 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 40 गेंद खेली. जगदीशन ने 33 रन बनाए. इसके बाद धोनी 10 रनों का योगदान दिया. जडेजा और ब्रावो ने 7-7 रन बनाए. इस सीजन में बैंगलोर के लिए पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिये. सुंदर ने 16 रन देकर 2 विकेट लिये. उडाना और चहल को 1-1 विकेट मिला.
चेन्नई हुई चित, बैंगलोर सुपरहिट
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में डुप्लेसी वॉशिंगटन सुंदर को अपना विकेट दे बैठे, उन्होंने महज 8 रन बनाए. यही हाल शेन वॉटसन का भी हुआ, वो 18 गेंदों में 14 ही रन बना सके. धीमी शुरुआत को और धीमा बनाने का काम रायडू और जगदीशन ने किया. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी तो हुई लेकिन इसके लिए दोनों ने 52 गेंद खेल ली. बस यहीं से जरूरी रन रेट बढ़ता गया और मैच चेन्नई के हाथों से निकल गया.
बैंगलोर के गेंदबाजों का जलवा
बैंगलोर के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को जरा भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. क्रिस मौरिस 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट ले गए. नवदीप सैनी ने विकेट नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किये. वॉशिंगटन सुंदर हमेशा की तरह 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट ले गए. उडाना और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.
इससे पहले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. विराट कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए. अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. देवदत्त पड्डिकल ने भी 33 रनों की पारी खेली. दुबे ने भी 14 गेंदों पर नाबाद 22 रनों का योगदान दिया.