गया। बिहार के गया में जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को बङा धमाका कर जान मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफा आए थे. एक में जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी की कई बातें लिखी थी. धमकी वाला पत्र मिलते ही जदयू के पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग चिंतित हुए है. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में गई है.
स्पीड पोस्ट के माध्यम से आए दो लिफाफे, पढ़ते तो होश उड़ गए
जानकारी के अनुसार बीते दिन स्पीड पोस्ट के माध्यम से जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए. स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिफाफा मिलने के बाद उसे पढ़ा गया, तो सभी के होश उड़ गए. यह दोनों लिफाफे पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बड़े बेटे राकेश रंजन उर्फ राॅकी यादव के नाम से था. दोनों लिफाफे में जान से मारने की धमकी भरी बातें लिखी गई थी.
24 अगस्त से पटना जीपीओ से किया गया स्पीड पोस्ट
24 अगस्त को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट कराया गया था. स्पीड पोस्ट बीते दिन पूर्व एमएलसी एमएलसी मनोरमा देवी के घर पहुंचा, इसमें दो लिफाफे निकले.
एक लिफाफा मनोरमा देवी के नाम से था, तो दूसरा लिफाफा उनके पुत्र रॉकी यादव के नाम से. दोनों में ही धमकी भरी बातें लिखी थी. दोनों को जान करने को धमकाया गया है. इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बड़ा धमाका करेंगे.. कुछ इस तरह मिली जान मारने की धमकी
जदयू की पूर्व एमएलसी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी वाले पत्र में काफी कुछ लिखा गया है. यह भी कहा गया है, कि बड़ा धमाका करेंगे. इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने कहा है, कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके यहां बीते 26 अगस्त को डाक के माध्यम से दो लिफाफा मिले थे. एक में मेरा और दूसरे में मेरे बड़े पुत्र राकेश रंजन का नाम लिखा था. इसे मेरे घर के कर्मचारी अजय शर्मा ने रिसीव किया, जिसके बाद मेरे निजी सहायक रविंद्र कुमार ने लिफाफा खोला और पढ़ने के बाद उसने बताया कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र आया है. जिसमें जान मारने की धमकी लिखी है और बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी गई है.
सुशील कुमार नाम और पटना का पता
इसका ट्रैक आईडी-ईएफ 434191 177 आईएन और 434191115 ,आईएन है.
इसे ट्रैक करने पर पता चला कि दिनांक 24 अगस्त को पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है. पत्र में भेजने वाले का नाम सुशील कुमार पता साकेत पुरी बहादुरपुर राजेंद्र नगर पटना है. धमकी का पत्र एवं लिफाफा एफआईआर में संलग्न कराया गया है.
पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी जांच कर आरोपितों को पकड़ने की मांग
वहीं, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा है , कि उक्त पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी जांच पर अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस करे. सीसीटीवी जांच कर आसानी से पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा सकता है और उसके पूरे गिरोह के सरगना का भी पता लगाया जा सकता है. इधर, इस केस के आईओ रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह खुद बने हैं और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे, दोनों में जान मारने की धमकी, पूरे सरगना का खुलासा करे पुलिस
स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे. दोनों लिफाफों को खोला गया, उसमें जान मारने की धमकी लिखी थी. एक लिफाफा मेरे नाम और एक दूसरा मेरे बेटे के नाम से आया. दोनों में जान मारने की धमकी दी गई है. बड़ा धमाका करने की भी बात कही गई है. वह मांग करती हैं कि पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों का पता लगाए और गिरोह के सरगना तक का खुलासा करे. फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.