फेसबुक से हुई दोनों में मुलाकात
रवि ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि अध्विका चौधरी सिंह से उनकी मुलाकात फेसबुक से हुई। फिर वॉट्सऐप चैट के जरिए प्यार हुआ। वीडियो कॉल से हम दोनों एक दूसरे के करीब आए। रवि एक प्राइवेट कुरियर कंपनी में काम करते हैं। वहीं, पत्नी बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटी है।
किराए के घर में रहते हैं दंपती
इसी साल 25 जून को दोनों ने शादी की थी। रवि ने बताया कि शादी के पहले पिता जी तैयार थे। किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। शादी के बाद अध्विका घर आई। फिर अचानक सभी विरोध करने लगे। परिवार में कलह से तंग आकर पति-पत्नी खगौल में किराया पर कमरा लेकर रहने लगे।
पिता और भाई मांग रहे 60 लाख दहेज
रवि ने बताया है कि शादी के बाद उनके पिता और भाई अध्विका के परिवार से 60 लाख रुपये दहेज मांगने का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा हत्या करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।