MOTIHARI: अभी थोड़ी देर पहले CTET का रिजल्ट जारी किया गया।पिछले महीने 31 जनवरी,2021 को CTET की परीक्षा हुई थी जिसका रिजल्ट अभी जारी की गई है जिसमें मोतिहारी के A N TEACHING के 100 से भी अधिक छात्रों ने बाजी मारी है।वही छात्र देवाशीष रंजन ने सर्वाधिक 130 अंक प्राप्त किया है ।।ज्ञात हो कि 2017 से लगातार Ctet में यह संस्थान सर्वाधिक रिजल्ट देता आ रहा है।
वहीं कोचिंग के डायरेक्टर कुमार निखिल विवेक तथा आदित्य कुमार ने बताया कि इस बार छात्र पहले से भी अधिक संख्या में उतीर्ण हुए है ये सब छात्रों के कड़ी मेहनत का नतीजा।आगामी रविवार को सभी उतीर्ण छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।छात्रों में भारी उत्साह का माहौल है।।