मोतिहारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कथित राजनीतिक सलाहकार द्वारा दबंगई करने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को आरोपित ने अपने भाई के साथ मिलकर पट्टीदारों के घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घर में घुसकर मारपीट, सोने के गहने लूटने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, संजय सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार बताता है, ने अपने पट्टीदार हरिशंकर सिंह के घर पर हमला किया। हरिशंकर सिंह के अनुसार, घर के बाहर शोरगुल होने पर जब वह बाहर निकले तो संजय सिंह और उसके भाई राजू सिंह ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जबरन घर में घुसकर गेट तोड़ दिया।
इसके बाद आरोपितों ने घर में रखे ट्रंक तोड़कर करीब 5 भर सोने के गहने लूट लिए और हरिशंकर सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के अनुसार, घटना के बाद डायल 112 पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर वापस चली गई।
‘एफआईआर करने पर जीरा-मरीच बेचवा दूंगा’ – धमकी का आरोप
हरिशंकर सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि घटना के दौरान संजय सिंह लगातार धमकी दे रहा था। उसने कहा, “तुम जानते नहीं हो, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार और जदयू का प्रदेश महासचिव हूं। अगर तुम केस करोगे, तो तुम्हारे एफआईआर के कागज पर जीरा-मरीच बेचवा दूंगा।” मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, बिहार के मुख्यमंत्री तक हमारा पहुंच हैं।
डीलर लाइसेंस रद्द कराने और जेल भिजवाने की धमकी
हरिशंकर सिंह ने कहा कि उनका एक भतीजा दयाशंकर सिंह पीडीएस डीलर है, संजय सिंह ने उन्हें धमकी दी कि उनका डीलर लाइसेंस रद्द करवाकर जेल भिजवा देगा। इसके अलावा, आरोपित ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने लिया आवेदन, जांच जारी
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पिपरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।