PATNA: बिहार बोर्ड की दसवीं के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बिहार बोर्ड शुक्रवार यानी आज नतीजों का ऐलान कर देगा. इसके साथ ही बोर्ड इस साल कोरोना वायरस के बीच दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट शुक्रवार 22 मई को शाम 5 बजे के बाद घोषित किया जाएगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार शाम को पांच से छह बजे के बीच स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अध्यक्ष और सचिव रिजल्ट जारी करेंगे. लॉकडाउन के चलते शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करने नहीं आएंगे.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक
1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा