पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विधानसभा चुनाव में 6 रैलियां करेंगे. वह बिहार विधानसभा चुनाव के हर चरण में दो-दो रैली करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी बिहार के मैदान में कूद सकती हैं. वह दो रैली कर सकती हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी छह रैली करेंगे, लेकिन उनकी रैली कब और कहां होगी इसका ऐलान होना अभी बाकी है. संभव है कि वह इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ की मंच साझा कर सकते हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के दो रैली करने की खबर भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि वह इन दिनों उत्तर प्रदेश में खासी सक्रिय हैं और उन्होंने पार्टी में जान फूंक दी है. हालांकि राहुल और प्रियंका एक साथ किसी रैली का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी.